🙏🏻वर्तमान की शक्ति 🙏🏻
हम में से अधिकतर लोग अपने विचारों में डुबे हुए ही कई काम करते हैं। जैसे गाड़ी चलाते या भोजन करते हुए हम सोचते रहते हैं। कई बार तो हमें भान ही नहीं होता कि हम कहाँ चले गए या कितना खा गए।
जब हम विचारों में खोए होते हैं तब या तो हम भूत काल में चले जाते हैं या भविष्य में पहुंच जाते हैं।यानी हम स्मृतियों में होते हैं या सपनों में। ऐसे में हम क्या कर रहे हैं उसका हमें भान/ख्याल ही नहीं होता।
ऐसी स्थिति में हम कई बार गलत कदम उठा लेते हैं यथा: स्वयं को समाप्त कर लेना, किसी अन्य को मार देना, कुछ चुरा लेना, घर छोड़ कर चले जाना, किसी वस्तु को उठाकर फेंक देना, आदि। इसी वजह से अक्सर बाद में पछतावा होता है।
सबसे श्रेष्ठ उपाय है कि हम विचारों में खोने के बजाय जागृति में रहकर कार्य करें। धुन में कार्य करने की बजाय ध्यान से कार्य करें। ऑटो पायलट के स्थान पर जाग्रति में, चेतना में यानी conscious/aware रहकर काम करें।
आईये हम जागृति में रहने का अभ्यास करें, वर्तमान की शक्ति का प्रयोग करें।
आपका जीवन चेतना व जाग्रति से परिपूर्ण व शुभ हो।
No comments:
Post a Comment