*•••꧁ शुभभाव ꧂•••*
जल्द ही मेरी राजदुलारी अपनी प्यारी नन्हीं राजकुमारी के साथ वापस जा रही है, यह सोचकर मुझे बुरा लग रहा था।
किन्तु मुझे एहसास हुआ कि ब्रह्मांड ने मेरी नातिन को नियत तारीख से दो हफ्ते पहले ही हमारे पास भेज दिया था, और इस तरह हम उसके साथ दो सप्ताह ज्यादा बिता सके।
इस नन्ही परी ️ को हमें आशीर्वाद स्वरूप देने के लिए हम ब्रह्मांड के कृतज्ञ हैं। दुःखी होने के बजाय, हम उसके साथ उन बोनस सप्ताहों के लिए भी ब्रह्मांड के आभारी हैं।
बात हमारी चयन शक्ति के उचित प्रयोग की है।
जो हमें नहीं मिला उसके बारे में सोचकर दुःखी होने के बजाय हमें जो मिला है उसके बारे हम कृतज्ञ होने का विकल्प चुन सकते हैंI
ऐसा करके हम ना केवल अच्छा महसूस करेंगे बल्कि और भी अच्छी चीजों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
हमारे पास है चयन शक्ति, तो चुनते हैं अपने लिये सही विकल्प। या तो हम जो ना मिला उसके लिए उदास हों या जो भी मिला उसके लिए कृतज्ञ होने का विकल्प चुनें। इसका तात्पर्य यह नहीं है कि जो ना मिला उसके लिए प्रयास भी ना करें। ना मिलने के कारण दुःखी होने के बजाय सकारात्मकता के साथ किए प्रयास ज्यादा सार्थक होंगे।
मैं भी अपनी लेखनी को विराम देने का विकल्प चुनता हूँ और अपनी बिटिया और नातिन के साथ थोड़ा समय बिताता हूँ।
शुभ भाव
Soon my Princess will be going back with her cute little Princess . Thinking about it, I was feeling bad.
Then I realized that Universe has sent my grand daughter to us couple of weeks earlier than the due date, and we could spend additional two weeks with her.
We are thankful to the Universe for blessing us with this little Angel ️. Moreover, instead of being sad, we are also Grateful to the Universe for those Bonus Weeks with her..
It's about using our Power of Choice.
We can choose to be grateful for what we do have instead of being sad about what we don't have.
By doing this, we will not only feel good but also attract more good things towards us.
We have the Power of Choice, so choose the right option for you. Either choose to be sad for what we didn't get or be grateful for what we got. It does not mean that you should not try for what you did not get. Efforts made with positivity will be more meaningful than being sad for not getting it.
I also choose to put my pen down and spend some time with my daughter and granddaughter.
Auspicious Feeling
पंकज कोठारी
Inspirational Author
and Speaker
Life Purpose Coach
Mujhe lgta hai aap ab aap nhi rhe ab mahatma or yogi se pare hai
ReplyDelete